Quantcast
Channel: ONE Championship – The Home Of Martial Arts
Viewing all articles
Browse latest Browse all 534

ONE Friday Fights 60 – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स

$
0
0
Suriyanlek Rittidet 1920X1280

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में शुक्रवार, 26 अप्रैल को वापसी होने जा रही है।

ONE Friday Fights 60 में मॉय थाई, MMA और सबमिशन ग्रैपलिंग के 12 मुकाबले देखने को मिलेंगे और इसमें शामिल स्टार्स ONE Championship के साथ 100,000 यूएस डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।

मेन इवेंट में दो बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट्स सुरियानलैक पोर येनयिंग और रिट्टीडेट सोर सोमाई 132-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबेल में टक्कर लेते दिखेंगे। दोनों ही स्ट्राइकर्स ने ONE Friday Fights में शानादर नॉकआउट अर्जित किए हैं, ऐसे में फैंस को जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

इसके अलावा कार्ड में अपराजित ऑस्ट्रेलियाई MMA स्टार कूपर रॉयल, तीन डिविजन के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सुआकिम सोर जोर थोंगप्राजिन, टर्किश नॉकआउट आर्टिस्ट डेनिज़ डेमिरकापु और BJJ सनसनी लीसी वाह्ट और नतसुकी टाकामोटो नजर आएंगी।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

Source


Viewing all articles
Browse latest Browse all 534

Trending Articles