ONE Fight Night 23 के मेन इवेंट में पहली ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन की ताजपोशी होगी।
शनिवार, 6 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अनीसा “C18” मेक्सेन का सामना जैकी बुंटान से होगा, जहां वो डिविजन की पहली गोल्डन बेल्ट के लिए भिड़ेंगी।
मेक्सेन अब तक की सबसे महान महिला स्ट्राइकर्स में से एक हैं, जो लगभग एक दशक से पाउंड-फोर-पाउंड रैंकिंग्स में लगातार टॉप पर रही हैं।
“C18” ने इस दौरान कई उल्लेखनीय खिताब अर्जित किए हैं, जिसमें किकबॉक्सिंग और मॉय थाई दोनों में वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स शामिल हैं, लेकिन अब वो अपने शानदार करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार जीतना चाहती हैं।
पिछले दिसंबर में “द क्वीन” फेटजीजा से ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच हारने के बाद अब फ्रेंच-अल्जीरियाई सुपरस्टार के पास ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का एक और अवसर है।
दूसरी ओर बुंटान, मेक्सेन जैसी दिग्गज के खिलाफ जीत दर्ज कर अगले स्तर पर पहुंचने का प्रयास करेंगी।
फिलीपीनो-अमेरिकी एथलीट ने बहुत अपेक्षाओं के साथ ONE में प्रवेश किया था और उन्होंने अपने 6-1 के रिकॉर्ड के दौरान कई शानदार प्रदर्शन दिखाए हैं।
बुंटान की एकमात्र हार उन्हें पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में स्मिला “द हरिकेन” संडेल के खिलाफ मिली थी, लेकिन तब से उन्होंने अपने निरंतर विकास को प्रदर्शित करते हुए प्रभावशाली जीत की हैट्रिक लगाई।
कैलिफोर्निया की स्ट्राइकर हाल ही में रिटायर हुई अपनी टीम की साथी जेनेट “JT” टॉड के नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्होंने किकबॉक्सिंग और मॉय थाई दोनों में ONE वर्ल्ड टाइटल्स जीते थे।
ये मुकाबला दो पीढ़ियों के बीच का है क्योंकि 35 वर्षीय मेक्सेन का मुकाबला 26 वर्षीय बुंटान से होने जा रहा है, जो अपने करियर के पहले वर्ल्ड टाइटल की तलाश में हैं।
अपनी प्रतिद्वंदी से नौ साल बड़ी होने के बावजूद, “C18” अभी भी अपने खेल के टॉप पर खुद को महसूस करती हैं और ये साबित करना चाहती हैं कि वो अभी भी दुनिया की सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक हैं, जबकि बुंटान आज तक की अपनी सबसे बड़ी फाइट की तैयारी कर रही हैं।
रिंग के अंदर दोनों फाइटर्स की तीव्र दबाव वाली शैली एक रोमांचक फाइट को सामने लाएगी, जो पहली स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग डिविजनल क्वीन का चुनाव करेगी।