Quantcast
Channel: ONE Championship – The Home Of Martial Arts
Viewing all articles
Browse latest Browse all 534

स्मिला संडेल Vs. नतालिया डियाचकोवा: ONE Fight Night 22 में जीत के 4 तरीके

$
0
0
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 21 scaled

अपडेट: स्मिला संडेल, नतालिया डियाचकोवा के खिलाफ होने वाले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच से पहले वेट मिस (तय वजन से ज्यादा) कर गई हैं। इसकी वजह से संडेल को अपनी बेल्ट गंवानी पड़ी। अब ये फाइट 126.5-पाउंड कैचवेट में होगी। ONE Fight Night 22 में सिर्फ डियाचकोवा ही बेल्ट जीतने योग्य होंगी। अगर संडेल की जीत होती है तो वर्ल्ड टाइटल वेकेंट (रिक्त) रहेगा।

ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए स्मिला संडेल की अगली प्रतिद्वंदी बहुत ही खतरनाक हैं।

ONE Fight Night 22 के मेन इवेंट में नतालिया डियाचकोवा बेल्ट जीतने का प्रयास करेंगी और वो शनिवार, 4 मई को स्वीडिश सुपरस्टार के लिए कठिनाइयां पैदा कर सकती हैं।

ये बड़ा ही दुर्लभ होता है जब संडेल को उनके जितनी आक्रामक विरोधी मिलती है, लेकिन डियाचकोवा रिंग के बीच में डटकर उनका सामना करने के लिए तैयार हैं।

आइए जानते हैं कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इनके लिए जीत की कुंजी क्या रहेगी।

#1 डियाचकोवा के ताकतवर पंच

डियाचकोवा ने ONE Friday Fights में लगातार चार जीत हासिल कर ये मैच प्राप्त किया है, जिसमें उन्होंने तीन जीत नॉकआउट के जरिए हासल की थी।

“कैरेलियन लिंख्स” के पास दोनों तरफ से शानदार पंच हैं और राइट हैंड उनकी सबसे बड़ी ताकत है। जब डियाचकोवा को लगे है कि उनकी प्रतिद्वंदी पंच लगने के बाद लड़खड़ा रही हैं तो वो काम खत्म कर ही मानती हैं।

संडेल मुक्कों को सहने की क्षमता रखती हैं। अभी तक उन्होंने ऐसा ही किया है, लेकिन डियाचकोवा जैसी तगड़े पंच लगाने वाली एथलीट बड़ा अंतर पैदा कर सकती हैं।

#2 संडेल के बॉडी शॉट्स

संडेल बहुत ही घातक बॉडी शॉट्स लगाती हैं, जो किसी को भी रुकने पर मजबूर कर दे। लंबी रेंज में “द हरिकेन” फ्रंट फुट पर स्ट्रेट राइट्स लगा सकती हैं।

संडेल अपनी विरोधी को आगे आने पर मजबूर कर सकती हैं और फिर उनके शरीर पर दमदार लेफ्ट हुक से चोट पहुंचाने का काम कर सकती हैं। इसके अलावा वो अपने घुटनों के वार भी आजमाने का दम रखती हैं।

19 वर्षीय स्टार जानती हैं कि वो फाइट को 15 मिनट तक खींच सकती हैं। अगर वो शुरुआत से ही अपनी प्रतिद्वंदी को बॉडी शॉट्स मारकर चोट पहुंचाएं तो बाद के राउंड में उन्हें थका सकती हैं।

#3 करीब रहकर डियाचकोवा का काम

गिनी-चुनी ही विरोधी संडेल के द्वारा आगे बढ़कर किए गए अटैक को झेल पाई हैं और डियाचकोवा भी ऐसा कर सकती हैं।

“द हरिकेन” अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए प्रतिद्वंदियों को रिंग की रस्सियों की तरफ धकेल देती हैं, लेकिन डियाचकोवा पीछे जाने की बजाय आगे आकर अटैक करना ज्यादा पसंद करेंगी।

रूसी स्टार को वार के बदले पलटवार करने में कोई भी समस्या नहीं है और वो इसमें बढ़त भी बना सकती हैं।

#4 संडेल का क्लिंच

संडेल अपनी विरोधी को पंचिंग रेंज में लाकर क्लिंच से अपने खतरनाक हथियारों से वार कर सकती हैं।

स्वीडिश सुपरस्टार क्लिंच पोजिशन में आकर नी से अटैक करती हैं, अगर उन्होंने दोनों हाथों से क्लिंच हासिल किया तो अपनी लंबाई और ताकत के दम पर डियाचकोवा का दम निकाल सकती हैं।

संडेल अपनी एल्बोज़ और बॉक्सिंग का इस्तेमाल कर क्लिंच से काफी फायदा ले सकती हैं।

Source


Viewing all articles
Browse latest Browse all 534

Trending Articles