दुनिया के सबसे बेहतरीन किकबॉक्सर्स में से एक ने ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
जापानी सुपरस्टार मासाकी नोइरी, जिन्हें इस खेल के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड एथलीट्स में से एक माना जाता है, आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन का हिस्सा बन गए हैं।
दो डिविजन के पूर्व K-1 वर्ल्ड चैंपियन और K-1 ग्रां प्री चैंपियन, इस कराटे स्टाइलिस्ट ने पिछले एक दशक से भी ज्यादा लंबे समय से किकबॉक्सिंग में दबदबा बनाया हुआ है और फैंस उन्हें ONE के टॉप स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबला करते हुए देखने के लिए उत्साहित होंगे।
अपनी उपलब्धियों की लंबी लिस्ट के अलावा 30 वर्षीय सुपरस्टार पूर्व WBC जापानी मॉय थाई चैंपियन भी रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में ढेर सारे प्रतिद्वंदी मिल सकते हैं।
उन्हें अपने करियर के दौरान कई भार वर्ग में कामयाबी मिली, लेकिन नोइरी मुख्य रूप से बेंटमवेट डिविजन में मुकाबले करते हैं। उन्हें इस डिविजन में कई सारे बेहतरीन मैच मिल सकते हैं।
फिर चाहे टक्कर 2-स्पोर्ट चैंपियन जोनाथन हैगर्टी के साथ हो या फिर कई अन्य टॉप कंटेंडर्स के खिलाफ।
वो जापानी एथलीट्स टकेरु सेगावा और पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो के साथ शामिल हो गए हैं, जो ONE में अपने देश जापान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त नोइरी का स्ट्राइकिंग स्टाइल बहुत ही आक्रामक है, जो कि फैंस को बहुत पसंद आएगा। उन्होंने कई बार साबित किया है कि वो एक खतरनाक फिनिशर हैं, जो अपने हाथ और पैरों से मैच को किसी भी क्षण नॉकआउट के जरिए खत्म कर सकते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में जगह बनाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया:
“जैसा कि ONE ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है, मैंने स्ट्राइकिंग की सबसे बड़ी स्टेज ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। अगर मुझे खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर बनना है तो यहां खुद को चैलेंज करना होगा।
“मैं यहां आ गया हूं। ये मेरी मार्शल आर्ट्स यात्रा का आखिरी अध्याय है। मैं इतने बेहतरीन फाइटर्स के साथ आने के लिए बहुत उत्साहित हूं। देखते हैं कि मैं कितना दूर जा सकता हूं। मैं फाइट करते हुए जापान का प्रतिनिधित्व करूंगा तो आप सभी के लिए साथ की कामना करता हूं।”